मण्डी परिषद ने ग्रामीण क्षेत्रों में कराया 43 हाट बाजारों का निर्माण

उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा किसानों के लिए ग्रामीण हाट बाजारों का निर्माण एवं विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-2021 में अब तक मण्डी परिषद में ग्रामीण क्षेत्रों में 43 हाट बाजारों का निर्माण एवं विकास कार्य प्राथमिकता पर कराया गया है तथा शेष हाट बाजार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। हाट बाजार के बन जाने से किसान को अपने उत्पादों को मण्डियों में लाकर विक्रय करने में आसानी रहेगी और उनको अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।

मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्वजनिक/ग्राम पंचायत के स्वामित्व की निःशुल्क उपलब्ध 1000 वर्ग मी0 क्षेत्रफल की निर्विवादित भूमि पर ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण एवं विकास कार्य मण्डी परिषद द्वारा कराया जाता है। प्रत्येक हाट बाजार में 80 से 100 कृषकों के बैठने एवं खाद्य सामग्री के विक्रय हेतु 20X6 मी0 साइज के 02 छायायुक्त चबूतरे, पेय जल की सुविधाएं, समरसेबिल पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना, महिला एवं पुरूष शौचालय की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लाइट्स तथा पार्किग हेतु इण्टर लाॅकिंग सीमेंट टाइल्स परिसर की सुरक्षा हेतु चहार दीवारी तथा गेट एवं गेट पिलर के निर्माण का प्राविधान कराया गया है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा