सपा नेता धर्मेंद्र यादव की संपत्ति होगी कुर्क

उत्तर प्रदेश में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव की चल-अचल संपत्ति कुर्क किए जाने के आदेश डीएम ने जारी किए हैं. चिह्नित की गई संपत्ति की कीमत करीब 48 लाख बताई गई है. धर्मेंद्र ने इटावा जेल में रहते हुए भाग्यनगर ब्लॉक के चतुर्थ सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है. 5 जून को जेल से रिहाई होने के बाद इटावा से औरैया तक बड़ी वाहन रैली निकालने पर धर्मेंद्र यादव का नाम सुर्खियों में आ गया था. धर्मेंद्र यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 32 मुकदमे दर्ज हैं.

डीएम सुनील कुमार वर्मा की ओर से जारी एक आदेश में धर्मेंद्र यादव की करीब 48 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश है. डीएम ने धर्मेंद्र के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की थी. इसकी वजह से धर्मेंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में वोट भी नहीं डाला पाया था.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा