गरीब, कमजोर व वंचित समाज के व्यक्तियों को समय से मिल रहा न्याय
उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की प्रथम परिचयात्मक बैठक अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्षता में इन्दिरा भवन, लखनऊ स्थित कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में आयोग की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में चर्चा हुई तथा आयोग के सदस्यों को पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु लागू योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। बैठक में माननीय सदस्यगणों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये।
बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि आयोग में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जा रहा है। गरीब, कमजोर व वंचित समाज के व्यक्तियों को समयबद्धता के साथ न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा है। भर्तियों में आरक्षण का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा आयोग जाति सम्मिलन एवं निष्कासन सम्बन्धी, रक्षोपाओं (अधिकारों से वंचित होने) से सम्बन्धित शिकायतों तथा आरक्षण एवं अन्य रक्षोपायों से सम्बन्धित कार्य (मूल्यांकन एवं नियोजन) किये जा रहे हैं। उन्होंने आयोग के सदस्यों से कहा कि सभी जिम्मेदारी से कार्य करके पिछड़ा वर्ग के लोगों को न्याय दिलायें।