सांसद पर बलात्कार के आरोप व संबंधित मामलों की जांच के लिए टीम गठित।
लख़नऊ , सांसद अतुल राय पर ,रेप का आरोप, युवती द्वारा सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महत्या के प्रयास मामले को उत्तर प्रदेश शासन ने मामले की गम्भीरता को देखते हुये दो सदस्यीय संयुक्त टीम गठित की है। भारतीय पुलिस सेवा के आर.के. विश्वकर्मा और नीरा रावत टीम में शामिल.हैं।.टीम मामले की हर पहलू की जांच करेगी । टीम सभी FIR ,और सभी एप्लिकेशन की भी जांच करेगी । पीड़ित युवती द्वारा फेसबुक लाइव में पुलिस के अधिकारियों,कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों पर लगाये गये आरोपों की जांच करेगी टीम.. संयुक्त टीम 2 सप्ताह में शासन को रिपोर्ट सौंपेगी !!