सांप से खिलवाड़ बना मौत का कारण
पटना: बिहार के सारण में रक्षाबंधन के अवसर पर यहां एक युवक को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ध्यान देने वाली बात यह है कि, वह युवक अपनी बहन से उस सांप को राखी बंधवा रहा था। इसी दौरान सर्प ने उसके पैर में डस लिया। देखते ही देखते परिवार की खुशियां गम में बदल गई। जानकारी के अनुसार, पूरी घटना सारण के मांझी थाना के शीतलपुर की है। यहां के रहने वाले 25 वर्षीय मनमोहन उर्फ भूअर पिछले कई वर्षों से सांपों के साथ ही रहा करता था। गांव के किसी व्यक्ति को यदि कोई सांप डंस लिया तो लोग मनमोहन के पास उसका इलाज के लिए पहुंचते थे।