लखनऊ विकास प्राधिकरण में चार कर्मचारी शराब पीते मिले,

एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार को एक व्यक्ति ने फोन पर दी थी सूचना, सूचना पर पहुंचने के बाद रंगे हाथों पकड़े गए कर्मचारी,जिसमें तीन विभागीय कर्मचारी और एक बाहरी व्यक्ति था शामिल,प्राधिकरण के ड्राइवर अक्सर दिन मे ही पीना शुरू कर देते है शराब,छापे मारी की दौरान अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ा,अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा और उप सचिव माधवेश ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारा था छापा।वीसी व सचिव कार्यायल के नीचे ही छलक रहे थे जाम,कुछ दिन पूर्व प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पत्रकारों से शराब पीकर की थी अभद्रता प्राधिकरण के गेट सामने महिला कर्मचारी के एक्सीडेंट के दौरान पत्रकारो से की थी अभद्रता,पत्रकारो ने गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया था कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा गोमतीनगर पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नहीं कि कोई कार्यवाही,पुलिस के ऊपर जबरन उच्च अधिकारी ने बनाया दबाव आज  हकीकत सामने आई तो छुपाते फिर रहे हैं मुंह.



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा