दादी की हत्या के आरोप में पौत्र गिरफ्तार
लखनऊ: सरोजनीनगर पुलिस ने शराब के लिए रुपये नहीं मिलने पर दादी की हत्या कर फरार होने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर बंथरा के मुताबिक 13 जुलाई को बेहसा निवासी चम्पावती की उनके पोते नीरज रावत ने हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था। जिसके बाद पिता संतलाल ने नीरज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक नटकुर पुलिया के पास से रविवार सुबह नीरज को पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने दादी चम्पातवी की हत्या करने की बात कबूल ली है। नीरज ने बताया कि 13 जुलाई को उसके पास रुपये नहीं थे। शराब पीने के लिए दादी से रुपये मांगे थे। जिन्हें देने को वह तैयार नहीं थी। पिता संतलाल भी अक्सर झगड़ा करते थे। जिसकी वजह से वह परेशान हो गया था। तैश में आकर उसने दादी की हत्या कर दी थी।