अब ब्लाक स्तर पर मौसम की भविश्यवाणी


भारतीय मौसम विभाग यानी IMD (India Meteorological Department) देश के 660 जिलों में ब्लॉक लेवल पर मौसम अनुमान (weather forecasting) जारी करने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। आईएमडी (IMD) 2020 से इसकी शुरुआत कर सकता है। इससे देश के लगभग 9.5 करोड़ किसानों को मौसमकी अनियमितता से पार पाने में मदद मिलेगी।
मौसम परामर्श सेवाओं को फायदेमंद बनाना बड़ी चुनौती
आईएमडी ने कहा कि उसके सामने सबसे बड़े चुनौती मौसम अनुमान में सटीकता बढ़ाना और कृषि मौसम परामर्श सेवाओैं को ज्यादा उपयोगी व फायदेमंद एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।
वर्तमान में आईएमडीजिला स्तर पर परामर्श जारी करता है। वर्ष 2018 में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च ने मौसम अनुमान (ूमंजीमत वितमबेंज ) और एएएस के ब्लॉक स्तर तक विस्तार की सिफारिश की थी।
आईएमडी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एस डी अत्री ने फिक्की के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'आईसीएआरके साथ एमओयू के बाद से इस दिशा में खासा काम हो चुका है। काम तेजी से जारी है। हम नियुक्तियां और लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा