खेती के लिए सस्ता कर्ज चाहिए तो बनवाईए किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के जरिए लोन लेना भी अब पहले से आसान कर दिया है. अगर आप समय से पैसा जमा कर सकते हैं तो इसके जरिए लोन लेकर अपनी खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि इसके तहत 3 लाख रुपये तक का कर्ज सिर्फ 7 फीसदी ब्याज पर मिलता है. समय पर पैसा लौटा देते हैं तो 3 फीसदी की छूट मिलती है. इस तरह ईमानदार किसानों को 4 परसेंट ब्याज पर ही पैसा मिल रहा है. जो साहूकारों के चंगुल में फंसने से कहीं अच्छा है.