खेती से भी कर सकते हैं हर महीने लाखों की कमाई

मछली पालन में करियर कहने को तो यह बड़ा ही साधारण लगता है, लेकिन आज के दौर में यह एक तेजी से उभरता हुआ करियर बन चुका है. अब इस क्षेत्र में प्रशिक्षित युवा अच्छी कमाई कर रहे हैं.



बदलते वक्त के साथ करियर में तमाम ऑप्शन सामने आ रहे हैं. युवा डॉक्टर, इंजीनियर, लेक्चरर के अलावा भी तमाम विकल्प में संभावनाएं तलाश रहे हैं, इनमें से ही एक फील्ड है एग्रीकल्चर. जी हां एग्रीकल्‍चर में आज रोजगार के ढेरों विकल्‍प मौजूद हैं. युवा आधुनिक तरीके से खेती करके या एग्रीकल्चर से जुड़े काम करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं. अगर आप भी इस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो हम कुछ विकल्प बता रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.



हॉर्टिकल्चर विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें अनाज, फूलों और पौधों को उगाने से लेकर उनकी मार्केटिंग तक का अध्ययन किया जाता है. हॉर्टिकल्चर, मानव उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाले पौधों के विज्ञान, तकनीक और विपणन से जुड़ा क्षेत्र है. आज इस फील्ड की बड़ी डिमांड है. इस फील्ड में आप हॉर्टिक्ल्चर एक्सपर्ट के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. इस क्षेत्र में कमाई के बेहतर उपलब्‍ध हैै.


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा