धरती माँ को चाहिए पूरे सोलह तत्व
भूमि ,बीज अरु ,खाद का कृषि में बड़ा महत्व ।
धरती माँ को चहिए भइया पूरे सोलह तत्व ।।
केवल तीन तत्व ही देकर हम सब फसल उगाते ।
तेरह तत्वों के खातिर हम धरती को तरसाते ।।
मालिब्डेनम, तांबा, मैगनीज, गंधक, और पोटाश।
फासफोरस, मैग्नी शियम, और नत्रजन खास ।।
सिलीकॉन, कोबाल्ट,पोटैशियम, सोडा औ बोरान ।
लोहा, क्लोरिन और कैल्शियम काभी रखिए ध्यान।।
इन सोलह तत्वों की जरूरत, हम सबको भी होती ।
लेकिन तीन तत्व कृषि उपजें हम सबको हैं देती ।।
फासफोरस, पोटाश,नत्रजन ही हम फसलों को देते हैं।
अधा-धुंध इनका प्रयोग कर उर्वर शक्ति हर लेते हैं ।।
पूरे सोलह तत्व किसानों धरती माँ को दी जै ।
गुणवत्ता परिपूर्ण फसल तब धरती माँसे ली जै ।।
धरती माँ की सेहत का हमको रखना होगा ध्यान।
पुरखों ने भी यही बताया, यही। क। हे विज्ञान ।।
धरती माता के पोषण का, आओ लें संकल्प ।
वरना बाँझ ये हो जाएगी , होगा नहीं विकल्प ।।
अब फासलों में सभी जरूरी तत्वों कां डालेंगे ।
धरती माँ की गिरती सेहत मिल कर सभी संभालेंगे ।।