धरती माँ को चहिए पूरे सोलह तत्व ।।

भूमि ,बीज अरु ,खाद का कृषि में बड़ा महत्व ।
धरती माँ को चहिए भइया पूरे सोलह तत्व ।।
केवल तीन तत्व ही देकर हम सब फसल उगाते ।
तेरह तत्वों के खातिर हम धरती को तरसाते ।।


मालिब्डेनम, तांबा, मैगनीज, गंधक, और पोटाश ।
फासफोरस, मैग्नी शियम, और नत्रजन खास ।।
सिलीकॉन, कोबाल्ट,पोटैशियम, सोडा औ बोरान ।
लोहा, क्लोरिन और कैल्शियम का भी रखिए ध्यान।।


इन सोलह तत्वों की जरूरत, हम सबको भी होती ।
लेकिन तीन तत्व कृषि उपजें हम सबको हैं देती ।।
फासफोरस, पोटाश,नत्रजन ही हम फसलों को देते हैं ।
अधा-धुंध इनका प्रयोग कर उर्वर शक्ति हर लेते हैं ।।


पूरे सोलह तत्व किसानों धरती माँ को दी जै ।
गुणवत्ता परिपूर्ण फसल तब धरती माँसे ली जै ।।
धरती माँ की सेहत का हमको रखना होगा ध्यान ।
पुरखों ने भी यही बताया, यही कहे विज्ञान ।।


धरती माता के पोषण का, आओ लें संकल्प ।
वरना बाँझ ये हो जाएगी , होगा नहीं विकल्प ।।
अब फासलों में सभी जरूरी तत्वों कां डालेंगे ।
धरती माँ की गिरती सेहत मिल कर सभी संभालेंगे ।।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा