23 सितम्बर से रबी उत्पादकता गोष्ठी का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा प्रदेश में रबी अभियान-2019 के अन्तर्गत राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी, 2019 का आयोजन किया जा रहा है। गोष्ठी का शुभारम्भ दिनांक 23 सितम्बर, 2019 को पूर्वाहन 10ः30 बजे कृषि भवन के सभागार में कृषि मंत्री द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री, श्री लाखन सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा की जायेगी।
यह जानकारी विशेष सचिव कृषि, श्री जी0एस0 नवीन कुमार ने देते हुये बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के अन्य मण्डलों में भी राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के आयोजन की तिथियां एवं स्थान निर्धारित कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि गोष्ठी कार्यक्रम सामान्य रूप से कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी, जिसमें सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी, कृषि एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं मण्डल स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण नहीं जा पायेंगे, वहां गोष्ठी की अध्यक्षता मण्डलायुक्त द्वारा की जायेगी।
श्री कुमार ने बताया कि रबी अभियान-2019 के अन्तर्गत झांसी एवं चित्रकूट मण्डल की 27 सितम्बर, अलीगढ़ एवं आगरा मण्डल की 04 अक्टूबर, बरेली एवं मुरादाबाद मण्डल की 09 अक्टूबर, कानपुर एवं प्रयागराज मण्डल की 16 अक्टूबर, मिर्जापुर एवं वाराणसी मण्डल की 18 अक्टूबर, मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की 19 अक्टूबर, गोरखपुर, आजमगढ़ एवं बस्ती मण्डल की 30 अक्टूबर तथा अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल हेतु 31 अक्टूबर की तिथि राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी हेतु निर्धारित की गयी है।