गिरे हुए गन्ने को ऐसे संभालें 


१. अगर गन्ना बंधाई किया हुआ हो और गिर गया है तो गन्ना उठाने से पहले बंधाई को खोलें फिर उठायें अन्यथा गन्ना टूटने की संभावना ज्यादा हो जाती है।
२. गन्ना पूरी तरह सीधी करने के बजाये पास के गन्नों के साथ मिला कर उसे सहारा दिया जाना चाहिये ताकि उसका संपर्क मिट्टी से हट जाये और पत्तियाँ खुली रहें।(कैंचीनुमा बंधाई करने से गन्नों को एक दूसरे का सहारा मिल जायेगा)
३. गिरे हुए गन्ने को खेत में नमी रहते जितनी जल्दी हो उठा लेना चाहिये ज्यादा देर कर के गन्ना उठाने से से गन्ने के टूट जाने या जड़ से उखड़ जाने की संभावना बढ़ जाती है ।



४. तिपाये की तरह बंधाई करवाने से इसके पुनरू गिरने की संभावना बहुत कम हो जायेगी।
५. गन्ना उठाते समय गन्ने को अच्छी तरह से सहारा दे कर सावधानी से उठायें ताकि गन्ना टूटने न पाये । 
६. गन्ना उठाने के बाद गन्ने के जड़ों के पास की उखड़ी मिट्टी को पैर से दबा दें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा