330 किलों प्रति घंटे की रफ्तार से बिकी प्याज
बढ़ती हुई प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने एवं जनमानस को कम दरों पर प्याज मोहिया कराने के लिए लखनऊ की विभिन्न एजेन्सिंयों ने अलग -अलग बिक्री केन्द्र खोल कर रुपये 32 प्रति किलों की दरों पर प्याज बेची। इन कन्द्रों पर बिक्री शुरू होते ही लगभग 3 घन्टे में 660 किलोग्राम प्याज बिक गई। शहर में खुले केन्द्रों 660किलों प्याज बेची गई ।
चार कुन्तल अधिक प्याज की बिक्री औद्यानिक विपरण संघ द्वारा खोले गये केन्द्र से की गई। आलमबाग से 244 किलों ग्राम प्याज की बिक्री हुई।