किसान मान धन योजना की तीसरी किस्त का भुगतान शीघ्र

 


उत्तर प्रदेश  सरकार  ने राज्य के 75  लाख किसानों की सूची प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  योजना की तीसरी किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।योजनाकी तीसरी किस्त भी किसानों के खाते में शीघ्र ही पहुँच जाएगी। ज्ञातब्य है कि प्रधानमंत्री कार्यालय इस योजना की निगरानी स्वयं कर रहा है।


इस बीच फिलहाल पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आधार फीडिंग की अनिवार्यता माह नवंबर तक स्थगित कर दी गई है यदि किसी किसान की आधार फीडिंग नहीं हुई है तो भी उसके खाते में पैसा भेजा जाएगा। कल ही उत्तर प्रदेश  कृषि मुख्यालय से तीसरी किस्त के लिए 7500000 किसानों को भुगतान के लिए आर एफ टी साइन करके भारत सरकार को भेजा गया है। ज्ञातब्य हे कि देष के साढे़ आठ करोड़़ से अधिक किसान  इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा