प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना से 82 हजार हेक्टेअर अतिरिक्त सिंचन


उत्तर प्रदेश  में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना के तहत लगभग 82 हजार हेक्टेअर अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है और तीन लाख 36 हजार कृषक लाभान्वित हुए । यह जानकारी अध्यक्ष ग्रेटर शारदा सहायक समादेश परियोजना ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 7.31 लाख हे0 भूमि उपचारित की गयी तथा 13,433 स्वयं सहायता समूह गठित  कर इन समूहों को 32.65 करोड़ रूपये का  रिवाल्विंग  फण्ड वितरीत किया गया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा