रबी में सब्जियों की खेती

टमाटर- उन्नत किस्में- पूसा-120, पूसा रुबी, पूसा शीतल,पूसा हाइब्रिड-4, अर्का अनन्या, अर्का विकास, अर्का सौरभ, काशी हेमंत, अर्का रक्षक बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर- 400-500 ग्राम हाइब्रिड 150-200ग्राम, बुआई का समय-अक्टूबर नवम्बर,फरवरी जुलाई ,अगस्त बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी)60x45 उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-100x50x50



बैंगन - उन्नत किस्में- पूसा पर्पल लांग,  पूसा उत्तम, पूसा बिन्दू, अर्का शील पूसा अंकुर, पूसा हाइब्रिड-5,पूसाहाइब्रिड-6,अर्का नवनीतअर्का आनंद, काशी, संदेश काशी कोमल, पंत सम्राट। बीज की मात्रा-400-500 ग्राम हाइब्रिड 150-200ग्राम,  बुवाई का समय-दिसम्बर जनवरी ,मई, जून । बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 60 x75 x60 उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-100x50x50




मिर्च उन्नत किस्में-पूसा ज्वाला, पूसा सदाबहार, अर्का लोहित, अर्का सुफल, काशी अर्ली, मिर्च-101, पंत सी-1, सोना-21, जवाहर अग्रि। बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर-600-700 ग्राम। बुवाई का समय-दिसम्बर,जनवरी,जून-जुलाई।बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी)  45-60-30-45 उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-120-50-50



फूल गोभी -  उन्नत किस्में- पछेती किस्में- पूसा स्नोबॉल के-1, पूसा दीपाली, केतकी बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर- 400-500 ग्राम अक्टूबर-नवम्बर बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 60ग45 उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-120X60X60
पत्ता गोभी उन्नत किस्में-गोल्डन एंकर, पूसा ड्रम हैड पूसा अगेती, प्राइड ऑफ इंडिया,बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर-400-500 ग्राम  बुवाई का समय-सितम्बर-अक्टूबर बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 45-50ग30-40 उर्वरक(एनपीके/किग्रा)हेक्टर-120x60x60



गांठ गोभी- उन्नत किस्में- व्हाईट वियना, पर्पल वियना बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर- 1-1.5 किग्रा  बुवाई का समय- सितम्बर-नवम्बर बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 30x20 उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-120X60X60
मटर उन्नत किस्में-  बोनविले, अर्किल, पूसा प्रगति, जवाहर मटर 4 बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर- 80-100 किग्रा  बुवाई का समय-अक्टूबर,नवम्बर बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी)  30X8-10, उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर- 30x60x60



गाजर उन्नत किस्में- पूसा मेघाली, नेन्टिस पूसा केसर, या मदाग्रि।बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर- 5-6 किग्रा बुवाई का समय-सितम्बर,अक्टूबर बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 30x5-10,उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-60x40x40



मूली- उन्नत किस्में- पूसा चेतकी, जापानीज व्हाईट, पूसा रश्मि, पूसा देशी, पूसा हिमानी,अर्का निशांत।बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर-8-10 किग्रा बुवाई का समय-सितम्बर,फरवरी बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 30x10,उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर- 50x40x40



आलू - उन्नत किस्में- उन्नत किस्में-कुफरी सिंदूरी, कुफरी चन्द्रमुखी, कुफरी ज्योति, कुफरी जवाहर कुफरी चिप्सोना-3, 4, कुफरी आनंद, कुफरी फ्राईसोना।बीज की मात्रा प्रति हेक्टेयर 25-30 किग्रा बुवाई का समय'-सितम्बर,अक्टूबरबुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी)    बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 60-20 उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-120x100x80



प्याज - उन्नत किस्में- पूसा व्हाईट फ्लैट, एग्री फाउण्ड डार्क रेड, एग्री फाउण्ड लाईट रेड,भीमा रेड, भीमा सुपर10-12 किग्रा अक्टूबर-नवम्बर बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 15x10 उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-150x60x60



पालक- उन्नत किस्में- आलग्रीन, पूसा हरित पूसा भारती, पूसा ज्योति 25-30 किग्रा सितम्बर-दिसम्बरबुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 20x5,उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर- 50x40x40



शलजम-उन्नत किस्में पर्पल टॉप व्हाईट ग्लोब पूसा स्वर्णिमा, पूसा चंद्रिमा, पूसा श्वेता।2.5-3.5 किग्रा अगस्त,अक्टूबर बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 30ग5-7उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-60ग40ग40



मैथी-उन्नत किस्में- पूसा अर्ली बंचिंग, पूसा कसूरी, आरएमटी-11 25 किग्रा,सितम्बर-अक्टूबर, बुवाई/रोपाई की दूरी (सेमी) 25x10 उर्वरक (एनपीके/किग्रा)हेक्टर-40x30x30


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा