अमेरिका में कृषि पर्यटन, कमाई  का साधन  


किसान भाइयों, क्या आपके कृषि फार्म कमाई का हिस्सा हो सकते है . क्या अपने खेतों की फसल बिना काटे आप अपनी आमदनी कर सकते है ? जवाब होगा नही लेकिन अमेरिका के बड़े शहरों के पास स्थित बहुत सारे कृषि फार्म पर्यटन के द्वारा आर्थिक आय के श्रोत बने हुए हैं. इन्हें फार्म टूरिज्म या कृषि पर्यटन कहा जाता है. यहाँ फसल की कटाई के समय से थोडा पहले पूरा कृषि फार्म आम जनता के घूमने के लिए खोल दिया जाता है. भूसा बिछे ट्राली में बिठाकर लोगों को सैर कराया जाता है. लोग खेतों में जाते है. अपने हाथ से फल और सब्जियां स्वयं तोड़ते हैं. भुट्टे के खेत को भूल भुलैया बना दिया जाता है. बूढ़े जवान बच्चे इस भूल भुलैया में छिपने ढूढ़ने का खेल खेलते हैं. माता पिता, दादा दादी, नाना नानी बच्चों को खेल खेल में बताते हैं कि किसान फल, सब्जियां, अनाज कैसे उगाते हैं. बच्चो को खेलने के लिए पुवाल के बड़े बड़े ढेर बनाये जाते हैं. फार्म में घूमने का एंट्री टिकट लगता है. .फल सब्जी तोड़ने का अलग से पैसा पड़ता है. खाने पीने का स्टाल भी लगाया जाता है. कैरी बैग के भी पैसे लिए जाते हैं. इस तरह कृषि फार्म वालों की अच्छी कमाई भी हो जाती है. जब बहुत  सारे लोग घूमने के लिए आते हैं तो खूब सारी व्यवस्था भी करनी पड़ती है. और इस व्यवस्था के लिए खूब सारे सहयोगियों की जरूरत पड़ती है. पार्किंग की व्यवस्था करने, टिकट बेचने, ट्रैक्टर चलाने  और सब्जियां तोड़ने आदि के लिए खूब सारे लोगों की जरूरत पड़ती है.
ज्यादा संख्या में लोग कृषि फार्म पर घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था रहती है. प्राथमिक उपचार का भी प्रबंध होता है. पार्किंग वाले इलाके में लोगों की मदद के लिए बहुत सारे कार्यकर्ता लगे रहते हैं.जगह -जगह रास्ते बताने के लिए सिग्नल बोर्ड लगे रहते हैं. मनोरंजन के लिए लाइव म्यूजिक आदि की व्यवस्था भी रहती है. इस तरह अमेरिका के किसानों की कृषि पर्यटन से अच्छी आय हो जाती है. 
    प्रवेश शुल्क से   किसानों को होती   है आमदनी 
फार्म में जाने के लिए एंट्री टिकट लगता है। फल, सब्जी के लिए अलग से पैसे देने होते हैं। कैरी बैग के भी पैसे लिए जाते हैं। पैरे के ढेर और मक्के के खेत की भूल भुलैया में भी जाने का अलग से टिकट लगता है। खाने-पीने के स्टाल लगते हैं। इस तरह कृषि फार्म वालों की अच्छी कमाई भी हो जाती है। न्यू जर्सी में केे पार्किंग में लगभग एक हजार कारें खड़ी मिलती हैं। खाने-पीने को छोड़ दें तो एन्र्टी टिकेट और फल सब्जी पे ही लगभग पचास डॉलर खर्च हो जाते हैं। इतने सारे लोग घूमने के लिए आते हैं तो खूब सारी व्यवस्था भी करनी पड़ती है। और इस व्यवस्था के लिए खूब सारे कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़ती है। पार्किंग की व्यवस्था करने, टिकट बेचने, ट्रैक्टर चलने और सब्जियां तोड़ने आदि के लिए खूब सारे लोगों की जरूरत पड़ती है।ज्यादा संख्या में लोग फार्म विजिट करने आते हैं। ऐसे में किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था रहती है। प्राथमिक उपचार का भी प्रबंध होता है। पार्किंग वाले इलाके में लोगों की मदद के लिए बहुत सारे कार्यकर्ता लगे रहते हैं। जगग-जगह रास्ते बताने के लिए सिग्नल बोर्ड लगे रहते हैं। मनोरंजन के लिए लाइव म्यूजिक आदि की व्यवस्था भी रहती है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा