माँ का दूध हुआ जहरीला!


इंडियन कौंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आई सी एम आर)के अनुसार स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध और इंसान के रक्त में डी.डी.टी .और एच.सी.एच. के अवशेष पाये गये हैं।
इंडियन कौंसिल आफ मेडिकल रिसर्च(आई सी एम आर) और आल इंडिया कार्डिक रिसर्च प्रोजेक्ट(ए.आई.सी.आर.पी) के अनुसार भारत में वैश्विक मानक से कहीं अधिक कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है।
अहमदाबाद स्थित कंज्यूमर एजूकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर के सर्वे के अनुसार अधिकतर ब्रंाड के आटे में कीटनाशक के अंश पाये गये हैं।



इंडियन कौंसिल आफ मेडिकल रिसर्च(आई सी एम आर)द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार 51 फीसद खाद्य पदार्थों में कीटनाशक के अंश पाये गये हैं। जबकि 20 फीसद खाद्य पदार्थों में यह मात्रा तय मानक से कहीं अधिक पाई गई।
कृषि मंत्रालय के ए.आई. सी.आर.पी.रिसर्च प्रोजेक्ट में 60 प्रतिशत खाद्य पदार्थों में कीटनाशक पाया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा