मत्स्य विकास हेतु 6.50 करोड़ रूपये स्वीकृत


 

      उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार की सेण्ट्रल सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत ब्लू रिवोल्यूशनः इन्टीग्रेटेड डेवलपमेण्ट एण्ड मैनेजमेण्ट आफ फिशरीज योजना के तहत मत्स्य विभाग की विभिन्न परियोजनाओं हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 6.50 करोड़ रूपये की धनराशि द्वितीय किश्त के रूप में स्वीकृत की है। इस धनराशि का व्यय नये तालाबों के निर्माण, मत्स्य पालन हेतु निवेश, क्राफ्ट एवं गियर ईकाइयों की स्थापना, आई0एम0सी0 हैचरियों की स्थापना, मोटर साइकिल विद आइस बाक्स के क्रय, आटो रिक्शा विद इन्सुलेटेड आइस बाक्स फेडरेशन, रिस्र्कुलेटरी एक्वाक्लचर सिस्टम मध्यम आकार, लघु फिश फीड मिल एवं मनरेगा तालाबों में निवेश आदि कार्यों में किया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा