नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के लिए  395.77 लाख रूपये की स्वीकृत

  कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन (आयलसीड्स) योजना का लाभ सभी को सुलभ कराने के दृष्टिगत योजना हेतु 395.77 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। अनु सचिव कृषि, डाॅ0 रामचन्द्र शुक्ल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।


     अनु सचिव कृषि ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय-व्ययक में नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन (आयलसीड्स) योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि में से 365.27 लाख रूपये प्रदेश के जनपदीय कृषि कार्यालयों को जिला सेक्टर में योजना के संचालन हेतु तथा 30.50 लाख रूपये कृषि निदेशालय लखनऊ को राज्य सेक्टर में योजना के संचालन हेतु स्वीकार की गयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा