वैज्ञानिकों ने की गन्ने की नई प्रजाति विकसित
डा0 जे सिंह निदेशक गन्ना शोध.संस्थान शाहजहांपुर के दिशा निर्देशन में गन्ने की नई प्रजाति को.शा. 13235 विकसित की गयी, यह अगेती प्रजाति का गन्ना है । इस प्रजाति का प्रसार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश किया गया है , यह किश्म रेडराँँड एवं टाँप बोरर के प्रति प्रतिरोधी है । उत्पादन एवं चीनी का परता अन्य अगेती प्रजातियों से अधिक है। यह प्रजाति गन्ना कृषकों एवं चीनी मिलो के वरदान सावधान साबित होगा ऐसा शोधकर्ताओं का कहना है!।