60 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटाॅप संयंत्रों की स्थापना के लिए 64 फर्मे चिन्हित

 

प्रदेश में 60 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटाॅप संयंत्रों की स्थापना के लिए यूपीनेडा द्वारा दरों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके लिए प्रथम चरण में 64 फर्मो को योजना के क्रियान्वयन हेतु इम्पैनल्ड किया गया है। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार किसी भी इम्पैनल्ड फर्म से रूफटाप संयंत्र स्थापित कराकर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजनान्तर्गत 01 से 10 किलोवाट रूफटाॅप सोलर संयंत्र की स्थापना के लिये 38000 रू. प्रति किलोवाट तथा 11 से 100 किलोवाट संयंत्र की स्थापना के लिये 32000 रू. प्रति किलोवाट की दरें निर्धारित की गयी हैं। 


भारत सरकार द्वारा स्थापित संयंत्रों के विरूद्ध 01 से 03 किलोवाट के सोलर संयंत्र स्थापना हेतु निर्धारित दर के आधार पर कुल लागत का 40 प्रतिशत तथा 03 से अधिक व 10 किलोवाट तक के रूफटाप संयंत्र की स्थापना हेतु 20 प्रतिशत अनुदान देय होगा। भारत सरकार के अनुदान के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा प्रति किलोवाट  15000 रू. की दर से अधिकतम 30,000 रू. का अनुदान प्रति उपभोक्ता देय होगा। 

उन्होंने बताया कि संयंत्र स्थापना हेतु राज्य सरकार द्वारा देय अनुदान सीधे उपभोक्ता के खाते में भेजा जायेगा तथा एम.एन.आर.ई., भारत सरकार द्वारा देय अनुदान उपभोक्ता की संतुष्टि के पश्चात इम्पैनल्ड फर्म के खाते में भेजा जायेगा, जिसके द्वारा उपभोक्ता से उक्त अनुदान की कटौती उपरान्त ही धनराशि संयंत्र स्थापना हेतु प्राप्त किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ता को संयंत्र की स्थापना हेतु यूपीनेडा के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। प्रार्थना पत्र स्वीकृति के बाद 120 दिनों में संयंत्र स्थापना की सूचना पोर्टल पर देना अनिवार्य है। अनुदान प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर देय होगा, जिसके लिये संयंत्रों की स्थापना के बाद संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट की तिथि व समय को आधार माना जायेगा। उत्तर प्रदेश राज्य के विशाल क्षेत्रफल, जनसंख्या तथा वृहद लक्ष्य को देखते हुये यूपीनेडा द्वारा उपरोक्त के अतिरिक्त भी तकनीकी रूप से सफल फर्मो को इम्पैनल्ड करने हेतु द्वितीय चरण की कार्यवाही भी शीघ्र की जायेगी। विस्तृत विवरण व दिशानिर्देश यूपीनेडा के वेबसाइट www.upnedasolarrooftopportal.com पर देखा जा सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा