किसान मान-धन योजना के 235005 लाभार्थियों को कार्ड वितरित

 


     प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में माह नवम्बर, 2019 तक 235005 लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। जिसमें पुरूष 75.7 प्रतिशत एवं महिला 24.90 प्रतिशत हैं। इस योजना में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 23.80 प्रतिशत, 26 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 49.80 प्रतिशत तथा 36 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 26.40 प्रतिशत लाभार्थी हैं।

     कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने एवं वृद्धावस्था में उनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना प्रारम्भ की गयी है। यह एक स्वैच्छिक एवं अंशदायी पेंशन योजना है और इसमें सम्मिलित होने की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष है। इस योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3000 रूपये प्रतिमाह की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन निर्धारित की जाती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा