मध्य गंगा नहर पुनरीक्षित परियोजना के निर्माण कार्यों हेतु 339 करोड़
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में मध्य गंगा नहर परियोजना-द्वितीय चरण पुनरीक्षित परियोजना हेतु प्राविधानित धनराशि 1355.3852 करोड़ रूपये में से 339 करोड़ रूपये की धनराशि परियोजना के कार्यों पर वहन करने हेतु प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के निवर्तन पर रखे जाने के स्वीकृति प्रदान की है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव की ओर से शासनादेश जारी करते हुए कहा गया है कि सभी आपत्तियां एवं पर्यावरणीय अनुमति के उपरान्त ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। परियोजना को निर्धारित समय में पूरा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि कास्ट ओवर रन एवं टाइम ओवर रन की स्थिति उत्पन्न न हो।