नीम से भी स्वारोजगार!

 इफ्को एवं आजीविका मिशन द्वारा आयोजित नीम से स्वरोजगार एवं औषधि गुण के ऊपर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री श्रीमान लाखन सिंह राजपूत कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री हीरालाल जी IAS ने अपने विचार प्रकट करते हुए नीम को राष्ट्रीय स्तर पर  पहचान बनाने और स्वरोजगार से जुड़ने हेतु संकल्पित किया इस अवसर पर इफ्को के निदेशक विपणन श्री योगेंद्र कुमार जी एवं राज्य इफ्को प्रमुख श्री ऋषि पाल जी इस कार्यक्रम में बतौर  विशिष्ट अतिथि भाग लिया, योगेंद्र कुमार जी ने नीम सीड खरीदने हेतु इसको की प्रतिबद्धता दोहराई कार्यक्रम में इफ्को के वरिष्ठ अधिकारी श्री आर के नायर साहब आजीविका मिशन के श्रीमान पांडे  GNO के उपाध्यक्ष श्रीमान r.a.s. खंगार जी युवा पत्रकार श्री आशीष बाजपेई जी ने भी अपने विचार प्रकट कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा