पराली जलाने को लेकर रायबरेली चार लेखपाल निलम्बित


शुभ्रा सक्सेना जिलाधिकारी रायबरेली चलाया ने राजस्व विभाग पे कर्यवाही । पराली जलाने को लेकर  डीएम ने 4 लेखपालो को  निलम्बित करते हुए 8 से स्पस्टीकरण 6 पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। इस कार्यवाही की जद में दो राजस्व निरीक्षक भी शामिल है । इसके अतिरिक्त पराली जलाने पे रोक को लेकर 26 किसानों पर एफ आई आर दर्ज।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा