सिंचाई विभाग की रिक्त भूमि ,जलाशयों व राजकीय नलकूपों पर लगेगा सोलर पाॅवर प्लांट


जलशक्ति मत्रांलय के अन्तर्गत सिंचाई विभाग की नहरों पर कैनाल टाॅप, सोलर पावर प्लान्ट विभाग की रिक्त पड़ी भूमि तथा राजकीय नलकूपों के पास उपलब्ध विभागीय भूमि व विभागीय जलाशयों पर सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित किये जाने के संबंध में यू0पी0नेडा एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया है।
सचिव सिचांई एवं जल संसाधन की ओर से  जारी किये गये आदेश के अनुसार  मुख्य अभियंता स्तर-1 (विध्यांचल), सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0 प्रयागराज, मुख्य अभियंता (बेतवा) झांसी तथा अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्यशाला मण्डल-प्रथम कानपुर कोर कमेटी में शामिल किये गये है।
इसी प्रकार इस कोर कमेटी में प्रमुख अभियंता (परियोजना) एवं प्रमुख अभियंता (यांत्रिक) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0 लखनऊ को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इस कोर कमेटी से अपेक्षा की गयी हैं कि सोलर ऊर्जा प्लांट स्थापित किये जाने के संबंध में यू0पी0नेडा एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 को समय-समय पर अपेक्षित सहयोग एवं आवश्यक सूचनायें उपलब्ध कराते हुए स्थलीय निरीक्षण की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा