86.08 लाख रूपये 16 पशुसेवा केन्द्रों के लिए अवमुक्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु चिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 16 पशु सेवा केन्द्रों/‘द‘ श्रेणी पशु औषधालयों के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 86.08 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। स्वीकृत धनराशि का व्यय वाराणसी के रूपापुर, ठठरा, जाल्हूपुर, जन्सा एवं नियेसीपुर, औरेया के बल्लापुर एवं ककोर, अम्बेडकरनगर के न्योरी, उन्नाव के धमनीखेड़ा, गोरखपुर के हरैया, लाखनखुर्द, लुहसी, सुदआकोल, कनैचा एवं रामपुर डाड़ी, तथा इलाहाबाद के करमा में पशु सेवा केन्द्रों के निर्माण के लिए किया जायेगा।