अंतिम त्रैमास में मिलेगा अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को मिट्टी का तेल


उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के चतुर्थ त्रैमास (जनवरी, फरवरी, व मार्च) के लिए कुल 20268 किलो लीटर मिट्टी के तेल का मासिक कोटे का  आवंटन कर दिया है।

       इस सम्बन्ध में जारी आदेश के अनुसार जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चतुर्थ त्रैमास जनवरी, फरवरी, व मार्च के लिए आवंटित तेल के उठान, वितरण व सत्यापन हेतु समय-समय पर इस सम्बन्ध में निर्गत शासनादेशों में प्राविधानित रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करायें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत दो प्रकार के लाभान्वित परिवारों की श्रेणी अर्थात पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय के चयनित लाभार्थी को मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।

मिट्टी के तेल के आवंटन के सापेक्ष 31 दिसम्बर, 2019 तक के राशनकार्डों  की स्थिति के अनुसार पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों मे एक लीटर प्रति राशनकार्ड तथा अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों में तीन लीटर प्रति राशनकार्ड के आधार पर तेल का वितरण किया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा