डॉक्टर बम पुलिस की गिरफ्त में
जालिस अंसारी कानपुर से हुआ गिरफ्तार
जयपुर ब्लास्ट के फरार मुख्य आरोपी जालीस अंसारी "डाक्टर बम" को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जालीस अंसारी महाराष्ट्र की जेल में बंद था, और आजकल पैरोल पर घर आया हुआ था उसकी पैरोल खत्म हो रही थी तथा वापस जेल जाने से एक दिन पहले ही वह अपने घर से लापता हो गया था। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने जालीस की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
डाक्टर बम के नाम से बिख्यात जालीस अंसारी बम धमाकों के कई मामलों में आरोपी था। उसके फरार होने से खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ था।