किसानों की आय दोगुनी करने का रोडमैप तैयार -कृषि मंत्री ने की समीक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि एवं सभी सम्बद्ध विभागों द्वारा कृषि क्षेत्र के विकास एवं किसानों की आय वृद्धि हेतु आगामी 02 वर्ष के लिये तैयार किये गये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु रोडमैप तैयार किया जाये। श्री शाही आज विधान भवन स्थित ए0पी0सी0 सभागार में आयोजित मंथन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री, डाॅ0 महेन्द्र सिंह एवं सहकारिता मंत्री, श्री मुकुट बिहारी वर्मा उपस्थित थे।
कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के 18 मण्डल मुख्यालयों को माॅडल जनपद के रूप में विकसित किया जाना है। उन्होंने कहा कि इन जनपदों की स्थानीय कृषि उत्पादों के आधार पर ब्राण्डिंग की जाए। इससे जहां एक ओर बाजार स्वयं किसान के दरवाजे पर पहुंचेगा, वहीं दूसरी ओर उसकी आय में भी वृद्धि संभव होगी। श्री शाही ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि करना है। किसानों की आय में वृद्धि के लिये उत्पादन में बढ़ोतरी एवं कृषि क्षेत्र के विस्तार के साथ-साथ कृषि विविधीकरण भी अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में मंत्रीगणों को बताया गया कि कृषि क्षेत्र के विकास हेतु कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा 20 बिन्दुओं पर संकेतक तैयार किये गये हैं। सहकारिता मंत्री द्वारा सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण एवं भण्डारण क्षमता के विकास को भी संकेतक के रूप में सम्मिलित किये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि, श्री अमित मोहन प्रसाद, कृषि निदेशक, मण्डी निदेशक सहित उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, सहकारिता विभाग आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।