क्या है मिस्ट हाउस?

मिस्ट हाउस (कुहासा घर)



खेती में कुहासा विधि बार-बार पानी छिड़काव करने का संशोधित रूप है, इसमें पत्तियों के पास कोहरे (कुहासे) के रूप में हल्के पानी का छिड़काव होता रहता है, इसके फलस्वरूप पत्तियों में वाष्पोत्सर्जन और श्वसन की गति धीमी हो जाती है, यानि की पौधों को छावं में रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती और दिन में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश उपलब्ध होने के कारण प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया तेज हो जाती है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा