निर्भया के दोषियों की फांसी टली
निर्भया कांड के दोषियों को 22 जनवरी को नहीं होगी फांसी !
डेथ वारंट की अगली तारीख पर कोर्ट कर रहा है विचार!
निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं दिया जाएगा. ट्रायल कोर्ट अब डेथ वारंट जारी करने के लिए नई तारीख पर विचार कर रहा है.दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि कोर्ट सिर्फ डेथ वारंट की नई तारीख पर विचार कर रहा है, सजा के आदेश पर नहीं. जज ने कहा कि निर्धारित नियमों का पालन हुआ कि नहीं, तिहाड़ जेल के जिम्मेदारों से जवाब तलब ।