प्रदेश में कल से चटख धूप के कड़ाके ठण्ड की उम्म़ीद




 उत्तर प्रदेश में कल से चटख धूप निकलने  की उम्मीद है मगर ठण्ड अभी भी जारी रहेगी। अगले दस दिनों में दिन का तापमान १७-१८ डिग्री सेंटीग्रेड ग्रेट रहेगा और न्यूनतम तापमान ६-७ डिग्री सेंटीग्रेड बना रहेगा। शनिवार को न्यूनतम तापमान ६ डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा।१३ दिसम्बर से न्यूनतम तापमान बढ़ कर ११-१२ डिग्री सेंटीग्रेड हो जाएगा। यानी १३ दिसम्बर से ठण्ड में कमी आने के आसार हैं। उधर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. एक तरफ बर्फबारी से जहां कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं. बर्फबारी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़क और गाड़ियों पर बर्फ की मोटी चादर चढ़ गई है. बर्फबारी से सबसे ज्यादा यातायात प्रभावित हुआ है. शिमला, कुल्लु मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर कई सड़के जाम हो गई. 



 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा