सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग 01 करोड़ रुपये से बनाएगा कांवड़ सेवा मार्ग
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में प्रोजेक्ट स्टीमेट फार कनस्ट्रक्शन आफ कांवड़ सेवा मार्ग (मेटल्ड रोड) फ्राम एनएच-58 मुजफ्फनगर मेरठ रोड क्रासिंग/नवला आईएच-2 पूरा महादेव आन जाॅली डिवाई एण्ड राईट सलावा डिवाई अण्डर जूरीडिक्शन आफ मेरठ डिवीजन गंगा कैनाल मेरठ की परियोजना हेतु प्राविधानित सम्पूर्ण धनराशि 01 करोड़ रुपये परियोजना के अवशेष कार्यों पर व्यय करने हेतु अवमुक्त की गई है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से 27 जनवरी, 2020 को जारी शासनादेश में कहा गया है कि परियोजना में कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता मुख्य अभियन्ता द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इस परियोजना के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के लिए प्रमुख अभियन्ता एवं
विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।