उत्तर प्रदेश सरकार देगी हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को गति


उत्तर प्रदेश सरकार ने हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को गति प्रदान करने के लिए 02 करोड़ 45 लाख रुपये मंजूर किए हैं। यह धनराशि उ0प्र0 हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल्स एण्ड गारमेंटिंग पालिसी-2017 के प्राप्त प्रस्तावों हेतु जारी की गई है।

     इस संबंध में विशेष सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग श्री प्रभान्शु श्रीवास्तव की तरफ से शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। श्री श्रीवास्तव के अनुसार स्वीकृत धनराशि में से 10 लाख रुपये से कताई-बुनाई विषय में इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को छात्रवृति दी जायेगी। हथकरघा बुनकरों के सहायक कर्मियों को मानदेय हेतु 60 लाख रुपये दिये गये हैं। एक करोड़ 60 लाख रुपये यू0पी0 स्टेट हैण्डलूम एक्सपों के लिए स्वीकृत किए गये हैं। इसी प्रकार 15 लाख रुपये से कताई-बुनाई विषय के कालेजों को प्रायोगिक कार्य हेतु अनुदान के रूप में मंजूर किए गए हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा