उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष वितरत करेंगी 20871 स्प्रिंकलर सेट 


 

       उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने की योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में 47 जनपदों में 5198 स्प्रिंकलर सेट, बुन्देलखण्ड पैकेज में 823 स्प्रिंकलर सेट, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में 2350, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (ऑयल सीड) में 500 एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 12000 कुल 20871 स्प्रिंकलर सेट के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा ड्रिप व स्प्रिंकलर सेट पर लघु एवं सीमान्त किसानों को 90 प्रतिशत तथा सामान्य किसानों को 80 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है।

       कृषि विभाग से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार वर्ष 2018-19 में 261 अतिदोहित, क्रिटिकल एवं सेमी क्रिटिकल विकासखण्डों में सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने की योजना के अन्तर्गत 48 जनपदों में 3934 स्प्रिंकलर सेट, बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत 1891 स्प्रिंकलर सेट एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत 84 कुल 5909 स्प्रिंकलर सेट का वितरण किया गया।

       इसी प्रकार वर्ष 2017-18 में योजनान्तर्गत 48 जनपदों में 1904 स्प्रिंकलर सेट, बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत 8380 स्प्रिंकलर सेट एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत 115 कुल 10399 स्प्रिंकलर सेट का वितरण किया गया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा