बीजक अपलोड न करने वाले अधिकारियों को 24 फरवरी तक प्रतिकूल प्रविष्टि


 

      उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण के अन्तर्गत किसानों को अधिक से अधिक यंत्र उपलब्ध कराये जायें। साथ ही कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्रीकरण के लाभार्थियों को अनुदान भुगतान के कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि जनपदों में कृषि यंत्रों की मांग के अनुसार जनपदवार लक्ष्यों का पुनः निर्धारण किया जाय।

      श्री शाही आज मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कृषि यंत्रीकरण के लाभार्थियों को अनुदान भुगतान की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 24 फरवरी तक सभी जनपदीय उप कृषि निदेशक बीजको का सत्यापन करते हुये भुगतान सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त बीजक भुगतान की सूचना संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण) को उपलब्ध करायंे। उन्होंने यह भी कहा कि 24 फरवरी तक बीजक अपलोड न करने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित की जायेगी।

      कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा दिये जाने हेतु पोर्टल को पुनः 28 फरवरी, 2020 तक खोला जाय तथा 15 मार्च, 2020 तक बिल अपलोडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, ताकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व सारे भुगतान सुनिश्चित कर लिये जायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कि किसी भी योजना के अन्तर्गत आवंटित बजट की धनराशि लैप्स नहीं होनी चाहिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा