किसानों, महिलाओं, बच्चों तथा मध्यम वर्ग का बजट में विशेष ध्यान



प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह बजट समाज के सभी वर्गों के लिए अत्यंत उत्साहजनक एवं कल्याणकारी है। इससे भारत की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, महिलाओं, बच्चों तथा मध्यम वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है।
प्रदेश के वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को इस जनहितकारी बजट के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने हमारी ऐतिहासिक धरोहर को संजोने का जो काम इस बजट के माध्यम से किया है, वह स्तुत्य है। उन्होंने कहा कि इस बजट से सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास विचार मजबूत हुआ है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा