25000 कुंतल लखनऊ तो 20000 कुंतल मेरठ में कुल 45000 कुंतल आलू बीज भंडारण का लक्ष्य !


 

उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री, श्री श्रीराम चैहान के निर्देश पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण आलू बीज उपलब्ध कराने की दृष्टि से निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने बताया कि प्रदेश में 50 प्रतिशत आलू बीजों का भंडारण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सभी उपनिदेशको एवं जिला उद्यान अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वे वर्तमान परिस्थिति में अवशेष 50 प्रतिशत आलू बीजों के भंडारण के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

            निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने बताया कि प्रदेश के 11 जनपदों - मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, बाराबंकी, फरुखाबाद, प्रयागराज और कुशीनगर के राजकीय प्रक्षेत्रो तथा आलू अनुसंधान केंद्रों से आलू बीज राजकीय शीतगृह मेरठ व लखनऊ में भंडारित किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह मात्रा लगभग 45000 कुंतल है, जिसमे से 20000 कुंतल मेरठ एवं शेष 25000 कुंतल लखनऊ में भंडारित  किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा