अब मोबाइल फोन खरीदना हुआ महंगा, सरकार जी.एस.टी. 12% से बढ़ाकर किया 18%

अब मोबाइल फोन खरीदना हुआ महंगा । केंद्र सरकार ने शनिवार को मोबाइल फोन पर जी.एस.टी . 18 फीसदी लेने का निर्णय लिया है। जीएसटी परिषद की बैठक में मोबाइल फोन पर जी.एस.टी. 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का निर्णय लिया है।


मोबाइल फोन पर जीएसटी बढ़ाने  की आशंका पहले से ही थी। ये माना जा रहा था कि केंद्र सरकार जीएसटी की दर 12 से 18 फीसदी करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कई संगठनों ने केंद्र सरकार से ऐसा नहीं करने की मांग की थी। 


कैट और ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (ए.आई.एम.आर.ए.) ने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को पत्र भेजा था। इसमें मोबाइल फोन पर जीएसटी न बढ़ाने की मांग की गई थी। संगठन का तर्क है कि मौजूदा समय में जीएसटी में बढ़ोतरी से ग्राहक के अलावा रिटेलरों पर भी प्रभाव पड़ेगा।


केंद्र सरकार का यह फैसला मोबाइल कंपनियों पर भारी पड़ सकता है। यह इंडस्ट्री पहले ही चीन समेत दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। कोरोना के चलते चीनी कंपनियों में काम ठप पड़ा हुआ है, जिससे मोबाइल फोन की उपलब्धता कम है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा