देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या हुई 551 , दस की मौत , देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 107 संक्रमित!

कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार ने आज रात 12 बजे से पूरे देश को लॉकडाउन करने का फैसला किया है. यह लॉकडाउन अगले 21 दिनों तक यानी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘घर से बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइए .इसे कर्फ्यू जैसा ही समझा जाए.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह भी कहना था कि अगर इन 21 दिनों में सावधानी नहीं बरती गई तो देश और इसके लोग 21 साल पीछे चले जाएंगे।
कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक देश में 551 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से दस लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 107 और केरल में 95 केस सामने आए हैं. कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहल ही लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है। 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा