देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या हुई 84, तीन की हुई मौत
केंद्र सरकार ने कोरोना के कारण पद्म पुरस्कार समारोह को टाल दिया है। बीसीसीआई ने ईरानी कप समेत सभी घरेलू मुकाबले निलंबित करने का फैसला लिया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 84 पहुंच गई। अब तक 10 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। नागपुर में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है उसकी सभी पीठों में 16 मार्च के बाद से अगले एक सप्ताह तक सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई ही होगी।