गत 01 मार्च से 10 मार्च तक विशेष प्रवर्तन अभियान में दो लाख लीटर अवैध मदिरा की जब्त ,412 लोगों को भेजा जेल !


होली पर मदिरा की अत्यधिक खपत के दृष्टिगत अवैध मदिरा की सम्भावना को निर्मूल करने के उद्देश्य से आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार गत 01 मार्च से 10 मार्च तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में प्रदेश भर में कुल 3106 अभियोग पकड़े गये, जिनमें 2,09,737.4 ली0 अवैध मदिरा जब्त की गयी तथा अवैध शराब निर्माण के लिये तैयार 5,86,990 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया। तस्करी में प्रयुक्त होने वाले कुल 57 वाहन जब्त किये गये तथा 412 लोगों को जेल भेजा गया। 

प्रमुख सचिव, आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी द्वारा 07 एवं 08 मार्च, 2020 को दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय व्यापक अभियान चलाने के साथ होली पर दुकानों की पूर्ण बन्दी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये थे। इन दो दिवसों में कुल 1021 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिनमें 87,450 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी तथा 120 व्यक्ति जेल भेजे गये तथा अवैध मदिरा निर्माण के लिये तैयार 2,16,133 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया तथा तस्करी में लिप्त कुल 18 वाहन जब्त किये गये। आबकारी आयुक्त द्वारा दुकानों की पूर्ण बन्दी सुनिश्चित करने के लिये स्वयं रात्रि में भ्रमण किया गया। क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए प्रदेश भर में होली पर शत-प्रतिशत बन्दी सुनिश्चित करायी गयी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा

ब्राह्मण वंशावली