गोरखपुर और मेरठ मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार (आईसीएमआर) ने कोरोनावायरस डायग्नोस्टिक सेंटर की अधिकृत मान्यता दी


    प्रदेश के संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही दुनिया के आसन्न संकट को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की अपील पर प्रदेश की जनता का अभूतपूर्व सहयोग मिला। मैं अपने नगरए प्रदेश और देश की जनता को हृदय से आभार देता हूं । उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आगे भी अपने प्रदेश अपने नगर को स्वच्छ वातावरण देने में सहयोग करते रहें। क्योंकि इस संकट में उपचार से ज्यादा रोकथाम तथा बचाव ही कारगर है।
      प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने हनुमतधाम मंदिर से लौटने के बाद शाहजहांपुर में अपने दीवान जोगराज स्थित आवास पर कार्यालय में बैठकर पूरा दिन प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से फोन द्वारा संपर्क कर व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु तथा कोरोनावायरस से बचाव एवं इलाज से संबंधित निर्देश दिए । साथ ही प्रयागराज एवं झांसी मेडिकल कॉलेजों में नए डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की औपचारिकताएं पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि केंद्र सरकार (आईसीएमआर) द्वारा मेरठ मेडिकल कॉलेज व गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को अधिकृत कोरोनावायरस डायग्नोस्टिक सेंटर की मान्यता मिल गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा