काकोरी और मड़ियांव में भी विदेशी होने की सूचना !

कैसरबाग की मरकजी मस्जिद में विदेशी नागरिक, पुलिस बोली इनको संक्रमण नहीं !


 राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में स्थित एक मरकज़ी मस्जिद में कई विदेशी नागरिक रुकने की सूचना पर डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्न्र सुजीत पांडेय मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस सर्च अभियान में लगी है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मस्जिद में 6 विदेशी मिले थे। इन लोगों की रिपोर्ट पहले से ही पाजिटिव थी और ये मस्जिद में पहले से ही आइसोलेशन में थे। वहीं इस सबंध में डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश के फोन मिलाया तो उनका नंबर काल डाइवर्ट में लगा था और पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय का फोन भी नहीं उठा।


पुलिस को एलआईयू ने सूचना दी है कि कैसरबाग इस मरकजी मस्जिद में पिछले 13 मार्च से कई विदेशी नागरिक रुके हैं। इनमें किर्गिस्तान और कजाकिस्तान के नागरिक भी हैं। वहीं राजधानी के काकोरी और मड़ियांव क्षेत्र की मस्जियों में भी विदेशी नागरिकों के टिकने की सूचना है। प्रशासन को सूचना मिली थी कि ये विदेशी नागरिक एक धार्मिक जलसे में भाग लेने आए थे। खुफिया और एलआईयू की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीमें मस्जिद पहुंच गई हैं। पुलिस के मुताबिक सभी विदेशी नागरिकों की मेडिकल जांच पहले ही हो चुकी है। ये पहले से ही आइसोलेशन में हैं।


यही नहीं मड़ियांव और काकोरी इलाके की मस्जिदों में भी कई विदेशी नागरिकों के रुके होने की खबर है। पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद पुलिस की टीमों ने तमाम जिलो में सर्च आपरशन शुरु कर रखा पुलिस प्रशासन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में शामिल हुए लोगों की तलाश कर रहा है। सूचना मिली थी कि तबलीग जमात में लखनऊ के 20 लोग शामिल हुए थे। वहीं प्रयागराज मंडल से भी 11 लोगों शामिल होने की सूचना है। इनमें 8 प्रयागराज और 3 लोग प्रतापगढ़ से शामिल हुए थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा