कोरोना वायरस के चलते 03 अप्रैल, 2020 तक लोक आयुक्त प्रशासन में आम जनमानस का प्रवेश निषेध
जैसा कि सर्व विदित हैं कि पूरे राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) का प्रकोप निरन्तर बढ़ रहा है। लोक आयुक्त प्रशासन, उत्तर प्रदेश टी0सी0-46/वी-1, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में प्रतिदिन विभिन्न जनपदों से जनमानस, परिवादी एवं लोक सेवक उपस्थित होते हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण विभिन्न जनपदों से आने वाले आगंतुकों के मन में सार्वजनिक साधनों से यात्रा करने, सुनवाई कक्ष में सामूहिक रूप से एकत्रित होने पर उक्त वायरस से ग्रसित होने की आशंका उत्पन्न हो रही है। वर्णित अपरिहार्य परिस्थिति में जनमानस की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च वरीयता देते हुए माननीय लोक आयुक्त महोदय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस प्रशासन में प्रतिदिन सूचीबद्ध होने वाले प्रकरणों में दिनांक 03 अप्रैल, 2020 तक उभयपक्ष सुनवाई हेतु इंट्रोगेशन रूम/समन कार्यवाही में उपस्थित होने हेतु अथवा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु लोक आयुक्त प्रशासन में प्रवेश नहीं करेंगे। पक्षकारों की अनुपस्थिति के कारण उनके विरूद्ध कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं किया जाएगा। कार्यालय परिसर में उपस्थित होने वाले आगंतुक मुख्य द्वार पर ही सम्पर्क करेंगे। कार्यालय में प्राप्त होने वाली डाक/परिवाद आदि मुख्य द्वार स्थापित अस्थायी स्वागत कक्ष पर ही प्राप्त की जाएगी। अन्य सभी आवश्यक कार्य कार्यालय द्वारा सम्पादित किये जायेंगे। किसी प्रकार की जानकारी दूरभाष संख्या-0522-2306717 पर प्राप्त की जा सकती है।