लखनऊ जिलाधिकारी ने राशन की दुकानें सुबह 6 बजे से रात 11 बजे खोलने लिए निर्देशित किये !
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेशित किया कि जरूरी सेवायेे सब्जी , राशन , किराना वालों के लिए टाइमिंग सुबह 6 से रात 11 बजे तक दुकान खुलेगी पेट्रोल , पम्प , अस्पताल 24 घंटे खुलें रहेेेगे। पुलिस , प्रशासन के लोगों को जिलाधिकारी का निर्देश दुकान पर भीड़ इकट्टा ना होने दे ,होम डिलीवरी रात 11 बजे तक होने दें, और कालाबाजारी करने पर तुुरन्त मकदमा दर्ज होगा करें १